logo

छत्तीसगढ़ में 12 नक्सली मारे गये, सुरक्षाबलों ने शवों के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक औऱ हथियार जब्त किये 

NAXAL3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सल सफाया अभियान के तहत चलाये जा रहे ऑपरेशन में बीजापुर में 12 माओवादियों को ढेर कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान हुई मुठभेड़ में कई सुरक्षाबल जवानों के घायल होने की भी खबर है। छत्तीसगढ के सीएम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया, 'बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। नक्सलियों के 12 शव मिले हैं। मैं अपने जवानों और वरिष्ठ अधिकारियों को बधाई देता हूं।'

भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार मिले

मुठभेड़ के बाद चलाये गये तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों को मारे गये माओवादियों के शव के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार मिले हैं। दक्षिण बस्तर के पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस बारे में कहा, 'इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और पुलिस बल अभी भी जंगल में है। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंजाम दिया। इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक कई बार नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़ हुई।'


3 अप्रैल को मारे गये थे 13 नक्सली 
बता दें कि 3 अप्रैल को छत्तसीगढ़ में पुलिस के साथ एनकाउंटर में 13 नक्सली मारे गये थे।  इसमें 3 महिलाएं भी शामिल थीं। कहा गया है कि नक्सलियों का दल चुनाव में बाधा पहुंचाने की प्लानिंग पर काम कर रहा था। इस दौरान बीजापुर के जंगली इलाके में सुरक्षा बलों औऱ नक्सलियों के बीच दो से तीन दिन तक मुठभेड़ जारी रही। इसमें कम से कम 13 नक्सली मारे गये थे। पुलिस की ओऱ से मुठभेड़ में 13 लोगों के मारे जाने की तस्दीक की गयी। बताया गया कि पुलिस औऱ सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम लेंडा गांव के पास नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। इसी बीच नक्सलियों ने टीम पर हमला कर दिया था।   

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - NaxaliteChhattisgarhencounterkilled